Saturday , 5 April 2025

Charkhi Dadri : DEOऔर BEO ने किया स्कूलों का निरीक्षण,

जिले के राजकीय स्कूलों में बोर्ड कक्षाओं के परिणाम संवर्धन की नई पहल के तहत अतिरिक्त कक्षाएं लगाई जा रहीं हैं। प्रैक्टिस पेपर्स का अभ्यास करवाया जा रहा है।

बीआरपी डॉ. महेंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार को डीईओ कृष्णा फौगाट ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सांकरोड़ और राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बौंदकलां में बोर्ड कक्षाओं का निरीक्षण किया। वहीं बीईओ राजबाला फौगाट ने भी संस्थानों में जाकर कक्षाओं की जांच की। डीईओ ने दसवीं और बारहवीं कक्षाओं में जाकर शिक्षक की रणनीतियों का मूल्यांकन कर विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया।
राजकीय कन्या स्कूल प्राचार्य शमशेर सिंह ने बताया कि संस्थान के शिक्षक विद्यार्थियों की परीक्षाओं तैयारी में जुटे हैं। इसके बाद डीईओ ने राजकीय विद्यालय सांकरोड़ का निरीक्षण किया। सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों को हल करने के लिए अभ्यास प्रश्नपत्र दिए थे। डीईओ ने इसकी सराहना की। इस दौरान प्राचार्य रविंद्र, प्राचार्य विजय कुमार, बीआरपी पवन कुमार, सत्यवान, रश्मि, एबीआरसी मुकेश, बिजेंद्र, मुन्नी, कविता, राजकुमार आदि मौजूद रहे।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *