महाराष्ट्र के मुंबई में उपनगरीय मुलुंड के नानीपाड़ा इलाके में एक तेंदुआ घुस गया और उसके हमले में कम से कम छह व्यक्ति जख्मी हो गए।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तेंदुआ नानीपाड़ा में सुबह करीब सवा सात बजे दिखा। यह इलाका पहाड़ों और जंगलों से घिरा हुआ है।
उन्होंने बताया कि तेंदुए ने हमला करके छह लोगों को जख्मी कर दिया। पुलिस और वन अधिकारियों की एक टीम क्षेत्र में पहुंच गई है।
जोन सात के पुलिस उपायुक्त अखिलेश सिंह ने बताया, ‘‘ पुलिस और वन विभाग की टीमें मौजूद हैं। इलाके को घेर लिया गया है और तेंदुए को पकड़ने की कोशिशें की जा रही हैं।’’