Thursday , 19 September 2024

Fatehabad : इंटरनेट सेवा ठप होने से नहीं लगीं ऑनलाइन कक्षाएं, 

किसानों के 13 फरवरी को दिल्ली कूच के एलान को चलते जिले में एहतियात के तौर पर सरकार की ओर से इंटरनेट व्यवस्था को रविवार सुबह 6 बजे से बंद कर दिया गया। इंटरनेट बंद होने से जहां सारा दिन इंटरनेट पर सोशल मीडिया के जरिए चैट करने वाले लोग परेशान दिखाई दिए, वहीं ऑनलाइन भुगतान भी नहीं हो पाया। खासतौर पर विद्यार्थियों को इससे अधिक परेशानी हुई है, क्योंकि उनको ऑनलाइन क्लासेस लगानी होती है, जो नहीं लग पाई।

जिले में रविवार सुबह से 13 जनवरी की रात 12 बजे तक इंटरनेट बंद किया गया है। हालांकि घरेलू व निजी संस्थानों में वाई-फाई सुविधा जारी रही, लेकिन मोबाइलों में सभी टेलीकॉम कंपनियों का इंटरनेट बंद रहा। इसका असर जनजीवन पर खासा देखा गया। फोन पे, गुगल पे आदि एप के माध्यम से भुगतान नहीं हो सका। इंटरनेट व्यवस्था न होने के कारण लोगों को सामान खरीदने के लिए कैश देना पड़ा। एटीएम मशीनों पर भी रविवार को भीड़ देखी गई। तीन दिन इंटरनेट सेवाएं बंद रहने से उन लोगों को भी परेशानी होगी, जो ऑनलाइन ट्रेडिंग व शेयर मार्केट पर पैसा लगाते हैं। सबसे अधिक दिक्कत विद्यार्थियों को आ रही है। परीक्षाएं नजदीक होने के कारण वह इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन कक्षाएं लगाते हैं, जो नहीं लगा पा रहे हैं। साथ ही इन दिनों रेलवे, सहायक लोको पायलट व तकनीशियन की नौकरी के लिए भी ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। युवा इसके लिए भी ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। इस नौकरी के लिए आवेदन की हालांकि अंतिम तारीख 19 है, लेकिन तीन दिन इंटरनेट बंद होने के कारण युवाओं को डर है कि कहीं वेबसाइट हैवी न हो जाए और न चले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *