सहायक लाइनमैन और शिफ्ट अटेंडेंट के मेडिकल को लेकर रविवार को छुट्टी के दिन भी नागरिक अस्पताल में ओपीडी खुली रही। अस्पताल में मेडिकल करवाने के लिए पहुंचे नवनियुक्त कर्मचारियों को पूरी प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। मेडिकल को लेकर अस्पताल में दोपहर तीन बजे तक नवनियुक्त उम्मीदवारों की भीड़ लगी रही।
सरकार ने पिछले दिनों सहायक लाइनमैन और एसए की नियुक्त को लेकर सूची जारी की थी। अस्पताल में शुक्रवार से इन नवनियुक्त कर्मचारियों के मेडिकल प्रक्रिया चल रही है। करीब 670 सहायक लाइनमैन जिले से भर्ती हुए हैं। इनके मेडिकल को लेकर हो रही भीड़ के चलते स्वास्थ्य महानिदेशक के निर्देश पर रविवार को भी अस्पताल खुला रहा। अस्पताल में कर्मचारियों के एक्सरे, ईसीजी, खून टेस्ट किए गए। इसके अलावा ओपीडी में ईएनटी, नेत्र रोग विशेषज्ञ और फिजिशियन ने भी मेडिकल करके रिपोर्ट दी। शनिवार को चयनित सूची में शामिल नवनियुक्त वीएलडीए भी मेडिकल करवाने के लिए पहुंचे।
नागरिक अस्पताल में कर्मचारियों के मेडिकल को लेकर ओपीडी खुली रही है। इसके अलावा सभी जांच भी हुए हैं। स्वास्थ्य महानिदेशक की तरफ से इस संबंध में पहले ही निर्देश जारी हो गए थे।