शहर स्थित आर्य हिंदी संस्कृत महाविद्यालय गुरुकुल में जिलास्तरीय योग प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें लड़कों और लड़कियों के वर्ग में 80 युवाओं ने सहभागिता निभाकर योग कला का प्रदर्शन किया। 9 से 14, 14 से 18 और 18 से 28 आयुवर्ग में प्रतिभागियों ने सहभागिता निभाई और तीनों आयुवर्ग में कड़ी टक्कर देखने को मिली।
चरखी दादरी। शहर स्थित आर्य हिंदी संस्कृत महाविद्यालय गुरुकुल में जिलास्तरीय योग प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें लड़कों और लड़कियों के वर्ग में 80 युवाओं ने सहभागिता निभाकर योग कला का प्रदर्शन किया। 9 से 14, 14 से 18 और 18 से 28 आयुवर्ग में प्रतिभागियों ने सहभागिता निभाई और तीनों आयुवर्ग में कड़ी टक्कर देखने को मिली।
गुरुकुल आचार्य प्रवीण योगी ने बताया कि कार्यक्रम में बताैर मुख्य अतिथि खेल अधिकारी बस्तीराम ने शिरकत की। निर्णायक मंडल की भूमिका आचार्य सुरेंद्र शास्त्री व आचार्य ललित शास्त्री ने निभाई। आचार्य प्रवीण ने बताया कि पुरुषों की परंपरागत योगसन स्पर्धा के अंडर 9 से 14 आयुवर्ग में रोहित ने प्रथम, देवराज ने द्वितीय और युवराज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 14 से 18 आयुवर्ग में नवनीत ने प्रथम, दीपांशु ने द्वितीय और यश ने तृतीय स्थान हासिल किया। 18 से 28 आयुवर्ग में चेतन ने पहला, मोहन ने दूसरा और रोहित ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
महिला वर्ग के 9 से 14 आयुवर्ग मुकाबले में आदर्श शिक्षा निकेतन स्कूल छपार की छात्रा साक्षी ने प्रथम, केंद्रीय विद्यालय भिवानी की छात्रा पूर्वी ने द्वितीय और जीपीएस की छात्रा भव्या ने तीसरा स्थान हासिल किया। आयु वर्ग 14 से 18 में राजकीय कन्या स्कूल की छात्रा रितिका प्रथम, एसबीएस स्कूल अटेला की छात्रा रितू ने दूसरा और राजकीय स्कूल आकोदा की छात्रा ऋषिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार 18 से 28 आयुवर्ग में एसबीएस स्कूल अटेला की छात्रा रितू ने पहला व यदुवंशी कॉलेज महेंद्रगढ़ की छात्रा सरिता ने दूसरा स्थान पाया।
पुरुषों की एकल कलात्मक प्रतियोगिता के 9 से 14 आयुवर्ग में गुरुकुल के छात्र दीपक, सचिन और मनदीप ने क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। आयुवर्ग 14 से 18 में गुरुकुल के छात्र रोनक, यश और पुनीत क्रमश: पहले तीन स्थान पर रहे। 18 से 28 आयुवर्ग में भी गुरुकुल के छात्र चेतन, रोहित और अंकुर ने क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। महिला वर्ग के आयुवर्ग 9 से 14 में राजकीय स्कूल आकोदा की छात्रा ऋषिका आर्या ने प्रथम और केंद्रीय विद्यालय भिवानी की छात्रा पूर्वी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।