आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने रोजगार की मांग को लेकर धरने पर बैठे छात्रों को समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी केवल उन्हीं मांगों को उठाती है, जो जायज होती है ताकि आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर उसे पूरा किया जा सकें। जब यहां बैठे छात्रों ने उन्हें सभी दस्तावेज दिखाए तो इस बात में कोई संदेह नहीं है कि संघर्ष कर रहे सभी लोगों की मांग जायज है।
उन्होंने कहा कि यह पहला ऐसा धरना है कि जहां कोई पक्की सरकारी नौकरी नहीं मांग रहे हैं। मांग केवल इतनी है कि जो आपने सरकार के साथ काम करके जो अनुभव हासिल किया उसी आधार पर ही कांट्रेक्ट की नौकरी पर रख लो ताकि घर चलता रहे। इस मौके पर उनके साथ प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष यादव, गीता श्योराण, मनजीत, मनीष घनगस, राज कुमार फौजी, राकेश चांदवास और दलजीत मौजूद रहे।
अनुराग ढांडा ने कहा कि हरियाणा में 25 लाख युवा बेरोजगार हैं, उनकी आवाज को लेकर आम आदमी पार्टी करनाल में सीएम आवास का घेराव करने गई थी। जहां हमारे ऊपर लाठियां बरसाई गई और मेरा हाथ तोड़ दिया। लेकिन हम भी कह कर आए हैं कि हमारा सिर फोड़ दो या हमें जेल में डाल दो लेकिन हम जनता की आवाज उठाने से पीछे नहीं हटेंगे।