Friday , 20 September 2024

Karnal : गबन के आरोपी मुनीम सहित दो गिरफ्तार, जाने पूरा मामला,

जिला पुलिस की सीआईए वन की टीम ने आढ़ती से धोखाधड़ी कर लाखों रुपये गबन करने वाले मुनीम और सहआरोपी को गिरफ्तार किया है। सीआईए वन की टीम ने तीन फरवरी को मुख्य आरोपी मुनीम पवन निवासी अशोक नगर वार्ड नंबर-आठ करनाल को गिरफ्तार किया था।
आरोपी को कोर्ट में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया गया था। रिमांड के दौरान आरोपी पवन की निशानदेही पर 50 हजार रुपए बरामद किए गए। इसके बाद कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। सीआईए-वन की टीम ने आरोपी की निशानदेही पर मामले में संलिप्त आरोपी ओमबीर सिंह निवासी विकास नगर करनाल को सात फरवरी को गिरफ्तार किया। रिमांड के दौरान आरोपी ओमबीर से पूछताछ कर बरामदगी की जाएगी और मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।शिकायतकर्ता मनीष कुमार ने शिकायत दी थी कि उसकी नई सब्जी मंडी में ओम गार्लिक के नाम से साल 2008 से आढ़त की दुकान है। उसके पास 2016 से पवन निवासी अशोक नगर करनाल मुनीम है। वह दुकान का सारा लेनदेन का काम करता है। मुनीम पवन ने 2016 से 2023 तक ओमबीर, गुरबचन, देवेंद्र और शिव कुमार नाम के व्यक्तियों की फर्म के साथ मिलकर धोखाधड़ी कर 92 लाख का गबन किया है। आरोपी मुनीम ने निम्न फर्मों से ज्यादा पैसे लेकर कम पैसों का इंद्राज करा लाखों रुपयों की धोखाधड़ी की। शिकायतकर्ता मनीष को शक होने पर जब उसने किसी अन्य मुनीम से हिसाब करवाया तो यह धोखाधड़ी सामने आई।

सांकेतिक फोटो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *