नपा के क्षेत्र में गलियों के निर्माण के साथ सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए डोर टू डोर सफाई के लिए 1.31 करोड़ रुपये के टेंडर लगाए हैं। वार्डों में गलियों के निर्माण की मांग कई महीने से चल रही थी। नपा गलियों के निर्माण को लेकर टेंडर भी लगा रही है। नपा एरिया में डोर टू डोर सफाई का टेंडर खत्म होने के बाद नपा ने सफाई व्यवस्था को बेहतर रखने के लिए टेंडर लगाया है। 23 जनवरी को सफाई का टेंडर समाप्त हो गए था।
सतबीर, बलवान, जगबीर, राजा ने कहा कि कई दिनों से डोर टू डोर सफाई प्रक्रिया बंद थी। ऐसे में शहर में सफाई व्यवस्था बदहाल हो रही थी। नपा ने इसको लेकर टेंडर लगाया है। ऐसे ही वार्डों में गलियों के निर्माण की मांग को नपा पूरी कर रही है। कई महीनों से निरंतर गलियों के निर्माण को लेकर टेंडर लगाए जा रहे हैं। गलियों के निर्माण होने से राहगीरों, वार्ड के लोगों को आवागमन में होने वाली परेशानी से निजात मिलेगी। कई वार्ड में तो कई-कई साल से गलियों का निर्माण नहीं हुआ है।
अलग-अलग तीन वार्डों में पांच गलियों के निर्माण, डोर टू डोर सफाई को लेकर 13179201 रुपये के टेंडर लगाए गए। निरंतर शहर में विकास को तेजी देने के लिए टेंडर लगाए जा रहे है।