करनाल के असंध के सालवन गांव के पास सड़क किनारे खड़े 11 केवी के बिजली के खंभे में एक मुर्गियों से भरे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी और बाद में ट्रक पलट गया। जिस कारण ट्रक में लोड 3564 मुर्गियों में से 3400 मुर्गियों की मौत हो गई। हैचरी मालिक ने चालक पर शराब के नशे में ट्रक चलाने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार
हेमराज सेल्स हेड कल्याण हैचरी करनाल के मालिक हेमराज ने सालवन चौकी पुलिस में दी शिकायत में बताया कि उनका एक ठेका अजय मुर्गी फार्म के साथ सालवन में चल रहा है। चार फरवरी को उन्होंने इस फार्म से 3564 मुर्गियां एक ट्रक में लोड किया था। उन्होंने मुर्गियों को लेकर जाने के लिए एक ट्रक बुक किया। जिसका चालक हकीकत नगर रेलवे रोड जींद निवासी सौरव कुमार था। रात को कंपनी के कर्मचारियों ने ट्रक में सभी मुर्गियां लोड करवा दी थी।