Sunday , 24 November 2024

Karnal : हत्या की आशंका पर कब्र खोद शव निकाला

एक सप्ताह पहले मुंढोगढ़ी गांव निवासी 27 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। अब मृतक के परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाकर पुलिस को शिकायत दी है जिसके बाद पुलिस ने कब्र खोदकर युवक के शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
27 जनवरी को मुंढोगढ़ी गांव निवासी शरीफ अपने दोस्त आरिफ के साथ यमुना नदी के पास गया था। अगले दिन 28 जनवरी को शरीफ का शव यमुना नदी में मिला था। परिजनों ने तब युवक की नहर में डूबकर मौत की आशंका के चलते शव कब्र में दफना दिया। अब एक सप्ताह बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाकर उसके दोस्त आरिफ पर हत्या करने का शक जताया है।मृतक के पिता इरफान ने बताया कि 27 जनवरी को जब शरीफ घर से गया था, उस समय उसके पास 40 हजार रुपये की नकदी थी, लेकिन न तो शरीफ के पास मौजूद रुपये मिले और न ही उसके कपड़े। परिजनों की शिकायत पर पुलिस गांव में पहुंची और एफएसएल के साथ शव को कब्र से बाहर निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए करनाल भेज दिया।
मुंढोगढ़ी गांव में एक युवक की मौत हो गई थी और बाद में शव को दफना दिया गया था। अब परिजनों ने युवक की हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्र से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *