प्रदेश की अवैध कॉलोनियों को वैध करने का प्रदेश सरकार का सिलसिला जारी है। वीरवार को जारी चौथी सूची में शहर के साथ जुड़ी 5 कॉलोनियों को वैध किया गया है। इसी के साथ अप्रूव्ड कॉलोनियों की संख्या 25 हो गई है। हालांकि मुख्यालय ने एयरफोर्स जोन में आने वाले कॉलोनियों को वैध नहीं किया है। इतना ही नहीं, कुछ अन्य कॉलोनियों पर भी मुख्यालय ने अलग-अलग ऑब्जेक्शन लगाए हैं। जिन्हें नगर परिषद दूर करने का प्रयास करेगी।
बता दें कि वीरवार को घोषित वैध कॉलोनियों में कंगनपुर रोड, खैरपुर, खाजा खैरा, चतरगढ़पट़्टी, श्मशाबाद पट़्टी आदि का एरिया शामिल है। इन एरिया में 70 से लेकर 90 फीसदी तक निर्माण कार्य हो चुका है। अब इनको वैध घोषित किए जाने के बाद यहां एनओसी जारी हो सकेगी और जमीन की रजिस्ट्री हो सकेगी। इसका सीधा फायदा शहर की करीब एक लाख की आबादी को फायदा होगा।
वहीं इन कॉलोनियों के वैध होने से लोगों में खुशी का माहौल है। वैध घोषित किए जाने के बाद अब इन एरिया में विकास के कई प्रोजेक्ट भी शुरू किए जाने हैं। जिससे अब इन प्रोजेक्टों को सरकार की ओर से रफ्तार दी जा सकेगी। वहीं बड़े स्तर पर इन एरिया का विकास हो पाएगा। नगर परिषद से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार शहर की अब कुल 25 कॉलोनियां वैध हो चुकी हैं। इनका खसरा नंबर सहित विवरण विभाग को पहले ही भेजा जा चुका है। हालांकि इसके अलावा 12 कॉलोनियों पर अलग-अलग कारणों से मुख्यालय से ऑब्जेक्शन लग चुके हैं।