घर का ताला तोड़कर 20 हजार की नकदी सहित सोने व चांदी के गहने चोरी होने का मामला सामने आया है। घटना के समय परिवार शादी में गया था। पड़ोसियों की सूचना पर परिवार को चोरी का पता लगा। असंध थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वार्ड-11 असंध निवासी बीरा देवी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 30 जनवरी शाम दोपहर चार बजे के करीब वह और उसका सारा परिवार उसकी बहन की शादी में गया था। एक फरवरी को दोपहर चार बजे के करीब उसे पड़ोसियों ने फोन करके बताया कि उसके घर में चोरी हो गई है। वह अपने परिवार सहित शाम छह बजे घर पहुंची।
घर का ताला टूटा था और अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। उसने अलमारी की जांच की तो उसके अंदर से सोने का एक ओम, चांदी की दो जोड़ी पायल व 20 हजार रुपये गायब थे। पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है मामला दर्ज कर चोरों का सुराग लगाया जा रहा है।
घर से नकदी और जेवरात चुराए
करनाल। घर के अंदर से 80 हजार की नकदी व सोने के जेवरात चोरी होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सुभाष गेट निवासी अजय कुमार ने शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सब्जी बेचने का काम करता है। उसकी पत्नी ने 31 जनवरी को घर में रखा बक्शा खोलकर चेक किया तो उसमें रखे हुए सोने के जेवरात व करीब 70-80 हजार रुपये गायब मिले। संवाद
पशुबाड़े से 11 भेड़ ले गए चोर
निगदू। क्षेत्र के कारसा डोड गांव स्थित एक पशुबाड़े से 11 भेड़ चोरी हो गई। पुलिस पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कारसा डोड निवासी महेंद्र सिंह ने निगदू थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके घर के पास ही पशुबाड़ा है। एक फरवरी की रातउसकी 11 भेड़ चोरी हो गईं। इससे उलगभग 60 हजार रुपये का नुकसान हुआ है