हरियाणा के सोनीपत के खरखौदा क्षेत्र में कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस-वे पर गांव पाई के पास से बाइक पर सवार होकर आए युवक पेट्रोल पंप संचालक की कार लेकर भाग गए। कार में 1.98 लाख रुपये और पालतू कुत्ता था। युवकों ने कुछ दूरी पर जाकर कार को वहीं पर छोड़ दिया और कार में रखे रुपये ले गए। मामले की शिकायत पर खरखौदा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
दिल्ली के पीतमपुरा निवासी शिवम ने बताया कि उनका झज्जर जिले के गांव आसौदा के पास पेट्रोल पंप है। वह शुक्रवार को अपने पालतू कुत्ते के साथ कार से वाया केएमपी होते हुए बहादुरगढ़ की तरफ जा रहे थे। कुंडली से केएमपी एक्सप्रेस-वे पर चलते हुए जब वह पाई गांव के पास पहुंचे तो उन्होंने लघुशंका के लिए अपनी कार को रोक दिया।
वह चाबी कार में ही छोड़कर लघुशंका करने के लिए चले गए। इसी बीच बाइक पर सवार होकर आए दो युवकों में से एक उनकी कार को लेकर भाग गया। करीब 800 मीटर दूरी पर कार खड़ी मिली। जांच की तो पाया कि कार में रखे एक लाख 93 हजार रुपये और पर्स में रखे पांच हजार रुपये गायब मिले।