साइबर ठग लोगों को ठगने के लिए विभिन्न प्रकार के हथकंड़े अपना रहे हैं। अब ठग लोगों को फोन कर खुद को पुलिस अधिकारी बताते हैं और उनके बेटों को आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने के नाम पर डराकर केस से निकालने के नाम पर लाखों रुपये मांगे जाते हैं। पानीपत की भगत सिंह मार्केट में एक और ऐसा ही केस सामने आया है। महिला को कॉल कर ठग ने कहा कि उसके बेटे ने बदमाशों को कार में लिफ्ट दी है। अब वो केस में फंसेगा। अगर उसका बचाना है तो 1.20 लाख रुपये खाते में डाल दे। महिला ने बेटे को बचाने के लिए ठगों के कहे अनुसार पैसे ट्रांसफर कर दिए। जब महिला को ठगी का अहसास हुआ तो उसने साइबर अपराध थाना पुलिस को इसकी शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।