वीरवार को सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। दोनों हादसे इतने दर्दनाक थे कि दोनों व्यक्तियों के शव क्षत-विक्षत हो गए और करीब 50 फीट की दूरी में सड़क पर टुकड़े में बिखर गए। सड़क से पुलिसकर्मियों ने उनके मांस के टुकड़े एकत्र किए। कपड़ों और बाइक के आधार पर परिजनों ने दोनों की शिनाख्त की। सिविल अस्पताल में दोनों का पोस्टमार्टम करवाया गया। इस संबंध में एक आरोपी चालक के खिलाफ बाढड़ा थाने में तो दूसरे के खिलाफ दादरी शहर थाना में केस दर्ज किया गया।
वीरवार सुबह जिले में पहला हादसा माईकलां के समीप हुआ, जिसमें माईकलां निवासी संजय (39) की मौत हुई। कर्मबीर ने बाढड़ा थाना पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसका भाई संजय सुबह घर से खेत में गया था। करीब आठ बजे वह खेत में काम निपटाकर पैदल ही घर वापस आ रहा था। उसी दौरान जब वो माईकलां-नौरंगाबास रोड पर माईकलां के समीप पहुंचा तो एक डंपर ने उसे टक्कर मार दी। डंपर के टायर संजय के ऊपर से गुजर गए और उसका शरीर कई टुकड़ों में बंट गया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस व परिजन मौके पर पहुंचे। वहीं, संजय का क्षत-विक्षत शव देखकर परिजन बिलख उठे। बाढड़ा थाना पुलिस ने सड़क से मांस के टुकड़े एकत्र किए और बाद में पोस्टमार्टम के लिए दादरी सिविल अस्पताल पहुंचाया। यहां पुलिस ने मृतक के भाई कर्मबीर के बयान दर्ज किए। आरोपी चालक मौके पर डंपर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर आरोपी चालक पर केस दर्ज कर लिया और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक संजय अविवाहित था और वह खेती करता था।