Wednesday , 18 September 2024

Kurukshetra : अनाज मंडी में फैली गंदगी, किसानों को झेलनी पड़ रही है परेशानी,

केंद्र व प्रदेश सरकार स्वच्छता के दावे कर रही है, लेकिन दूसरी और स्थिति बिल्कुल विपरीत है। इन दावों की हकीकत की पोल नई अनाज मंडी की बदहाल स्थिति खोल रही है। अनाज मंडी में आलू की आवक जारों पर है, लेकिन अनाज मंडी में साफ सफाई न होने के कारण मंडी में सड़कों पर कीचड़ बन गया है। इससे मंडी में किसानों को आलू उतारने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।मंडी के आढ़तियों व किसान मंडी प्रधान हरिकेश सैनी, तरसेम संघौर, सतबीर रामपुरा, बब्बू भगवानपुर, कृष्ण गोयल, लाभ सिंह का कहना है कि अनाज मंडी में सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है मंडी में बरसात के कारण चारों और कीचड़ ही नजर आ रहा है। मंडी की इस बहाली से प्रशासन व सरकार के खिलाफ भारी रोष पनप रहा है। मंडी के चारो ओर से गुजरने वाला नाले की सफाई न होने के कारण कबाड़ से अटा हुआ है। किसानों व व्यापारियों ने प्रशासन से मांग की है की जल्द ही अनाज मंडी की सफाई करवाई जाए। उधर मंडी प्रधान हरिकेश सैनी ने कहा कि अनाज मंडी में गंदगी के लिए ठेकेदार की लापरवाही के कारण आज बरसात के बाद अनाज मंडी में सफाई न होने के कारण कीचड़ बन गया है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द मंडी की सफाई ठेकेदार के द्वारा करवाई जानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *