20 हजार का लालच देकर पिता-पुत्री के बैंक खाताें में धोखाधड़ी करके 29 लाख रुपये की रकम डलवाने का मामला पुलिस तक पहुंचा है। इस संबंध में युवती की शिकायत पर दादरी साइबर थाना पुलिस ने छह आरोपियों पर केस दर्ज किया है। वहीं, धोखाधड़ी की रकम मंगवाने पर दिल्ली साइबर थाना पुलिस शिकायतकर्ता के पिता को एक माह पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। अहम बात ये है कि छात्रा की ओर से दर्ज करवाए गए केस के मुख्य आरोपी गोपाल बंसल को दादरी साइबर थाना पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसके परिजनों ने 30 जनवरी को गुमशुदगी का केस दर्ज करवाया था पुलिस को दी शिकायत में लाला लाजपतराय चौक निवासी अर्पिता गुप्ता पुत्री अमित गुप्ता ने बताया कि वो बीबीए की छात्रा है। उनके परिवार की गोपाल बंसल के साथ जान पहचान है। नवंबर 2023 में उन्होंने उसके पिता अमित गुप्ता से संपर्क किया और बताया कि अपने व्यापारिक सहयोगियों से व्यापार से संबंधित राशि प्राप्त करने के लिए उसे बैंक खातों की आवश्यकता है। वह उन व्यापारिक लेनदेन को अपने खातों में प्राप्त नहीं करना चाहता है, क्योंकि भविष्य में उसे आयकर विभाग से परेशानी हो सकती है। इसलिए उन्हें जान पहचान और विश्वसनीय व्यक्ति के खाते की जरूरत है और उन व्यावसायिक लेनदेन और कमीशन के रूप में 20,000 रुपये की पेशकश की।