Saturday , 5 April 2025

Faridabad : जिम करके घर लौट रहे युवा पर ताबड़तोड़ फायरिंग,जाने

अब हरियाणा में भी हथियारबंद बदमाशों के हौसले बुलंद होते दिखाई दे रहे हैं. पिछले 10 दिन से लगातार हरियाणा के अलग-अलग जिलों में हथियारों के बल पर घटना को बेखौफ अंजाम देते हुए बदमाश दिखाई दिए हैं. ताजा मामला फरीदाबाद की सेक्टर- 11 के बाजार का है, जहां सरेआम बदमाश हथियार लहराते हुए आते हैं और ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर जिम से निकल रहे है. एक युवक पर 20 से 25 राउंड फायर करके उसकी गोली मारकर हत्या कर देते हैं और गाड़ी में बैठकर आराम से फरार हो जाते हैं, जिस के बाद पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो जाती है.

फरीदाबाद के सेक्टर- 11 में एक दिल्ली के तड़ीपार बदमाश पर कार सवार दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर एक बदमाश को मौत के घाट उतार दिया. इस घटना की सीसीटीवी भी सामने आई है. पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान सूरजभान ऊर्फ बल्लू पहलवान निवासी दीदानपुर दिल्ली नजफगढ़ के रूप में हुई है, जिसे दिल्ली पुलिस ने तड़ीपार किया हुआ था. बल्लू पहलवान फरीदाबाद के वाईएमसीए इलाके में पिछले कुछ महीनों से रह रहा था और सेक्टर 11 स्थित स्पेक्ट्रम फिटनेस जिम से वर्कआउट करके घर लौट रहा था.

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *