छावनी के उपमंडल कार्यालय स्थित जिला समाज कल्याण अधिकारी अंबाला के उप कार्यालय के बंद होने के कारण बुजुर्गों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोग कार्यालय पर ताला लगा होने पर इधर उधर पूछताछ कर लौट रहे हैं।
मंगलवार को भी इस कार्यालय के बाहर ताला लटका हुआ दिखा। यहां मौजूद लोगों का कहना था कि वह दो से तीन बाद चक्कर लगा चुके हैं लेकिन उन्हें यह कार्यालय बंद ही मिलता है। नन्हेड़ा निवासी बिमला ने बताया कि उसने अपनी पेंशन से संबंधी कागजी कार्रवाई पूरी हो चुकी है। नगर परिषद से उसे बताया गया कि एसडीएम कार्यालय में जिला समाज कल्याण कार्यालय में पता करने जाना है वह भी तीन चार बार चक्कर लगा चुकी है। लेकिन उसे भी कोई नहीं मिला।
तीन बार लगा चुकी है चक्कर
छावनी के कालीबाड़ी चौक निवासी निर्मल ने बताया कि उसकी उम्र 62 वर्ष है। करीब एक महीना पहले उसे जिला समाज कल्याण कार्यालय से फोन आया कि वह अपने दस्तावेज लेकर कार्यालय में आए। इसके बाद से वह तीन से चार बार अपने दस्तावेज लेकर कार्यालय में आ चुकी है, लेकिन हर बार उसे यहां पर ताला लगा मिलता है।