अल सुबह से ही घने कोहरे का असर नजर आया, जिसके चलते जहां सड़कों पर वाहन रेंगते दिखाई दिए तो वहीं कई रेलगाड़ियां भी देरी से चलती रही। जबकि घने कोहरे के कारण हादसा होने की आशंका भी बनी रही। उधर, मौसम जानकार आज और कल बूंदाबांदी के आसार जता रहे हैं। उनका कहना है कि आसमान में बादल छाए रहेंगे।
हालांकि पिछले दो दिनों से कोहरे का असर कम देखने को मिल रहा था। मंगलवार को अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान नौ डिग्री दर्ज किया गया। तापमान में बढ़ोतरी के चलते लोगों को ठंड से राहत मिली रही। सुबह से ही धूप खिलने पर लोगों को सर्दी से राहत मिली, लोग जहां घरों की छतों पर धूप सेंकते रहे तो पार्कों में भी युवा धूप का आनंद लेते नजर आए। जबकि धूप खिलने से बाजार में भी खूब रौनक रही।
दुकानों पर पहुंचकर लोगों ने खूब खरीदारी की। शाम होते ही तापमान में कमी देखने को मिली, जिसके चलते फिर से ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया। बुधवार को अधिकतम तापमान 17 डिग्री न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। वहीं कृषि वैज्ञानिक डॉ. सीबी सिंह के अनुसार जिले भर में बुधवार और वीरवार को हल्की बूंदाबांदी होने के आसार जताए जा रहे हैं। जिले भर में हल्की बूंदाबांदी होने चलते तापमान में कमी होगी और ठंड का असर बढ़ेगा। गेहूं की फसलों को हल्की बूंदाबांदी से फायदा मिलेगा, जिससे गेहूं के दाने का विकास होगा और गेहूं की फसल अच्छी रहेगी।