महीने भर के शीतकालीन अवकाश के बाद सोमवार को पहली से पांचवीं तक के सभी स्कूल खुल गए। कक्षाओं में रौनक लौटने पर बच्चों के चेहरे खुश दिखे।
स्कूल पहुंचने पर बच्चे अपनी कक्षाओं में पहुंचे और मित्रों से गले मिले। इस दौरान प्राइवेट स्कूलों की अपेक्षा सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या कम रही। अध्यापक भी मान रहे है कि एक माह से छुट्टी थी तो मंगलवार बुधवार को सभी सभी कक्षाओं के विद्यार्थी आना शुरू हो जाएंगे।गौरतलब है कि एक जनवरी को सभी स्कूलों की पहली से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों का शीतकालीन अवकाश हुआ था। कक्षा छह से 12वीं के विद्यार्थियों की कक्षाएं 16 जनवरी से लगने लगी थी। अधिक सर्दी के चलते कक्षा पहली से पांचवीं के बच्चों का अवकाश हरियाणा शिक्षा विभाग ने 28 जनवरी तक बढ़ाया था। सोमवार को कक्षा पहली से पांचवीं तक के सभी स्कूल खुल गए हैं।