विधानसभा क्षेत्र के आठ गांवों में दूषित पानी की निकासी के समाधान के लिए अब स्थायी प्रबंध किए जाएंगे। इसके तहत विकास एवं पंचायत विभाग की ओर से तीन गांवों में सीवरेज लाइन और पांच गांवों में नालों का निर्माण करवाया जाएगा। इसके लिए सरकार ने विभाग को 1. 56 करोड़ की धनराशि जारी कर दी है। जल्द ही विभाग की ओर से टेंडर प्रक्रिया सिरे चढ़ाई जाएगी।
विधायक नैना चौटाला ने बताया कि पंचायती राज विभाग ने सीवरेज लाइन और नाला निर्माण कार्यों के लिए एस्टीमेट तैयार किए। अब प्रदेश सरकार ने विभाग के प्रपोजल को स्वीकृति दे दी है। इस कार्य के पूरे होने के बाद इन आठ गांवों में दूषित पानी की निकासी के पुख्ता प्रबंध हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन गांवों में दूषित पानी की निकासी के पुख्ता प्रबंध न होने से मुख्य गलियों में गंदा पानी जमा रहता है। इससे ग्रामीणों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था लेकिन अब सीवरेज लाइनें और नाले बनने से इन समस्याओं ग्रामीणों को निजात मिलेगी। उन्होंने बताया कि गांव नरसिंहवास और सारंगपुर में भी दूषित पानी की निकासी के लिए परियोजना स्वीकृत की गई है।