Wednesday , 18 September 2024

PM Kisan: पीएम किसान की 16वीं किस्त होने वाली है जारी, जाने पूरा मामला,

देशभर के करोड़ों किसानों को सरकार PM किसान सम्मान निधि देती है. इस निधि को किसानों की आर्थिक व्यवस्था को को मजबूत बनाने के लिए दिया जाता है. साल में 3 बार 2-2 हजार रुपये की किस्त के जरिए मिलने वाली इस निधि का किसानों को इंतजार रहता है. ऐसे में नए साल में पीएम किसान निधि की किस्त आने वाली है. ये किस्त पीएम किसान सम्मान निधि की 16वीं और साल 2024 की पहली किस्त होगी. ऐसे में किस्त आने से पहले किसानों को अपना स्टेटस जरूर चेक कर लेना चाहिए. ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप आसानी से अपना PM किसान का स्टेटस चेक कर सकते हैं.

कैसे चेक करें स्टेटस
आइए हम जानते हैं कि कैसे अपने पीएम किसान का स्टेटस चेक करते हैं. PM किसान का स्टेटस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा. यहां जाने के अपनी जानकारियां डालकर लॉगइन करिए. इसके बाद Know Your Status के विकल्प पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर को डालिए. इसके बाद गेट डाला पर क्लिक करिए. यहां क्लिक करने के बाद आपके स्क्रीन पर आपको आपके खाते से जुड़ी जानकारियां दिखेंगी, जिनमें लिखा होगा कि आपके खाते में पैसे आएंगे या फिर नहीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *