केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने पलवल में आज 24 करोड़ 67 लाख रुपए की लागत से बना रसूलपुर रेलवे ओवरब्रिज का रिबन काटकर उद्घाटन किया. जहां उन्होंने कहा कि रसूलपुर ओवर ब्रिज शुरू होने से रेलवे लाइन पार क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि सूलपुर आरओबी को शुरू होने से बैसलात क्षेत्र के सैकड़ों गांवों को भी फायदा मिलेगा. साथ ही उन्होंने ये भी आश्वाशन दिया कि इस क्षेत्र की जर्जर सड़कें बनाने का कार्य भी जल्द शुरू कर दिया जाएगा.
रेलवे ओवरब्रिज का किया शुभारंभ
केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज 24 करोड़ 67 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित रसूलपुर रेलवे ओवरब्रिज का रिबन काटकर शुभारंभ कर जनता को समर्पित किया. इस अवसर पर विधायक दीपक मंगला, विधायक प्रवीण डागर, पूर्व मंत्री सुभाष कत्याल, हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन के पूर्व सदस्य एवं भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य डॉ. हरेंद्र पाल राणा, संजय गुर्जर , जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया सहित जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे.