राशन डिपो धारक एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में लोहारू के खाद्य एवं आपूर्ति कार्यालय में खंड के सभी डिपो धारकों की एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। उन्होंने बैठक में मौजूद सभी राशन डिपो धारकों को अपने हकों के लिए एकजुट होने का आह्वान किया तथा वे उक्त मांगों के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर को ज्ञापन भी भेज चुके हैं।
पत्रकारो से बातचीत में प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने बताया कि हम दिन रात काम करते है लेकिन हमारा मानेदय बिल्कुल कम है। उन्होने चेतावनी
देते हुए कहा कि अगर सरकार सभी डिपो होल्डर्स को सरकारी कर्मचारी घोषित कर न्यूनतम वेतन निर्धारित नही करती तो पहली फरवरी से सभी पीओएस मशीनें बंद कर दी जाएगी ।