Saturday , 5 April 2025

Kaithal: 26वें दिन भी जारी पटवारियों की हड़ताल, मांग न पूरी होने से 31 जनवरी तक बढ़ाया प्रदर्शन; 

ग्रेड की वेतन विसंगति दूर न करने के विरोध में पटवारियों ने 31 जनवरी तक हड़ताल बढ़ा दी है। यह फैसला स्टेट एसोसिएशन की तरफ से लिया गया है। अगले छह दिन और दफ्तर बंद रहने के कारण जमीनी काम काज ठप रहेगा और जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।जिला प्रधान दिलबाग सिंह ढुल ने कहा कि पटवारियों की सुनवाई नहीं होने पर स्टेट एसोसिएशन ने 29 से 31 जनवरी सांकेतिक धरना बढ़ाने का फैसला लिया है। रविवार को अवकाश रहेगा। जब तक सरकार उनकी मांगे पूरी नहीं करती हड़ताल जारी रहेगी।फग्गु राम ने कहा कि सरकार हठधर्मिता छोड़े और पटवारियों को बातचीत के लिए बुलाए। इस मौके पर कानूनगो दलबीर सिंह, सुमित, बलविंदर सिंह, राजेश एडवोकेट, सुरेंद्र सिंह समेत पटवारी और कानूनगो मौजूद रहे।

रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन जिला कैथल ने 26वें दिन भी धरना जारी रखा। धरने की अध्यक्षता जिला प्रधान दिलबाग सिंह ढुल ने की। पटवारियों ने दिनभर नारेबाजी कर विरोध जताया। दिलबाग सिंह ढुल ने कहा कि सरकार को करोड़ों के राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है लेकिन सरकार सुनवाई करने को तैयार नहीं।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *