टोहाना (नवल सिंह) : एक ऐसे पुत्र का मामला सामने आया है जिसने अपने पिता को जिन्दा रखा उसके मरने के बाद भी लेकिन अपने पिता के प्यार में विवश हो कर नहीं बल्कि पिता की पेंशन के लालच में जी हाँ, गांव ललौदा में एक व्यक्ति द्वारा धोखाधडी से फर्जी दस्तावेज तैयार कर अपने पिता की मौत के बाद भी उसके नाम की पेंशन बैंक से निकलवाने का मामला प्रकाश में आया है। भारतीय स्टेट बैंक के मैनेजर राजेश गुप्ता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि आरोपी ने बैंक में स्वयं अपना पिता बनकर जीवन प्रमाण पत्र दे दिया व इसके बाद 2 साल की अवधि में लाखों रुपये की पेंशन निकलवा ली। बैंक प्रबंधन को जब पता चला तो बैंक के जांच अधिकारी की शिकायत पर ललौदा निवासी सुरजीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज करके जांच आरंभ कर दी गई। पुलिस को दी शिकायत में राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि बिजली विभाग से पेंशनधारी बूटा सिंह का पुत्र पिता की मृत्यु के बाद भी उसकी पेंशन धोके से ले रहा है। इतना ही नहीं उसने अपने पिता की मृत्यु की सुचना भी बैंक में नहीं दी बल्कि स्वयं बूटा सिंह बनकर 2 फरवरी 2017 को अपने पिता का जीवन प्रमाण-पत्र जमा करवाया। जबकि उसके पिता की मृत्यु दिसम्बर 2015 में ही हो चुकी है। बूटा सिंह ने 25 दिसम्बर 2015 से लेकर 7 अक्तूबर 2017 तक 3 लाख 49 हजार 301 रुपये की पैंशन निकलवा ली। पुलिस ने सुरजीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।