एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने मंगलवार शाम को नशीले पदार्थ के मामले में आरोपित का रिमांड नहीं लेने व जमानत में सहयोग करने की एवज 30 हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में सफीदों सदर थाने में तैनात एएसआइ सुधीर को रंगे हाथों पकड़ा है।
आरोपित नागरिक अस्पताल की पार्किंग स्थल में ले रहा था रिश्वत
आरोपित ASI नागरिक अस्पताल की पार्किंग स्थल में रिश्वत ले रहा था। करनाल के गांव खेड़ी सरफली निवासी नानक सिंह ने एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को शिकायत दी थी। टीम ने इंस्पेक्टर दिनेश कुमार के नेतृत्व में छापामार दल का गठन किया।ड्यूटी मजिस्ट्रेट सिंचाई विभाग सफीदों के एसडीओ राहुल को बनाया। एएसआई सुधीर ने शिकायतकर्ता को नागरिक अस्पताल के पार्किंग स्थल पर बुला लिया। टीम ने इशारा मिलते ही उसे पकड़ लिया।उसके पास से रिश्वत के तौर पर लिए गए 30 हजार रुपये बरामद कर लिए। एंटी करप्शन ब्यूरो जींद के इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि एएसआइ सुधीर के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।