6वें खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन 31 जनवरी तक चेन्नई तमिलनाडु में किया जा रहा है। इन खेलों के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण कुरुक्षेत्र शाखा से वॉलीबाॅल टीम के लिए आठ खिलाड़ियों का चयन किया गया है, जिससे साई परिसर में खुशी की लहर दौड़ गई। डीडीजी ललिता शर्मा, सहायक निदेशक बाबू राम ने खिलाड़ियों के साथ-साथ वॉलीबाॅल प्रशिक्षक राहुल सांगवान को बधाई दी है।
वाॅलीबॉल प्रशिक्षक राहुल सांगवान ने बताया कि 6वें खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन 31 जनवरी तक चेन्नई के तमिलनाडु में किया जा रहा है। इस गेम के लिए हरियाणा की टीम में साई कुरुक्षेत्र के खिलाड़ी दिग्विजय मलिक, योगेश कुमार, अभिषेक, सोनू, रजत, विशेष, हितेश छिल्लर और अर्जुन पुंडीर का चयन किया गया है। यह खिलाड़ी निश्चित ही हरियाणा की टीम को जिताकर लाएंगे। उन्होंने कहा कि साई कुरुक्षेत्र में खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय सुविधाएं और प्रशिक्षण देने का काम किया जा रहा है। इन खिलाड़ियों को सरकार की तरफ से रहने और खाने की निशुल्क सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। इन सुविधाओं के कारण ही वॉलीबाॅल के साथ-साथ अन्य गेम्स में खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।