Wednesday , 18 September 2024

95 वर्ष की उम्र में भी कर रहे है गौं सेवा

टोहाना : दिल में अगर किसी काम को करने की ठान ली जाये तो कोई भी काम किसी भी उम्र में किया जा सकता है। बस काम के प्रति लगन और मंशा सच्ची होनी चाहिए।,ऐसे में कोई भी काम मुश्किल नहीं लगता। ऐसी ही लगन का जीता जागता उदाहरण है 95 वर्षीय दलीप सैनी जोकि इस उम्र में भी गौं सेवा में लगे है,जबकि ये उम्र उनकी आराम करने की है। वहीँ इस उम्र में वो सुबह 5 बजे उठकर नंदीशाला पंहुच जाते है और गायों की सेवा में लग जाते हैं।

वहीँ  उनके घर से नंदीशाला लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर है, बावजूद इसके वो ये दूरी पैदल ही तय करते है। नंदीशाला में गाय की सेवा से लेकर गाय के खाने पीने और देखभाल का सारा काम वे स्वयं करते है।

इस बारे में दलीप सैनी ने बताया कि नंदीशाला में कार्य के लिए उन्हे सुभाष बराला, जिला अतिरिक्त उपायुक्त फतेहाबाद, पूर्व सी.पी.एस. कमल गुप्ता, पशुपालन विभाग के अधिकारी सहित अनेक लोग सम्मानित कर चुके है। उन्होने कहा कि वे महज गौं सेवा के लिए यहां आते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *