हरियाणा के पेट्रोल पंप संचालकों ने एक फरवरी से हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। वे करीब एक सप्ताह तक हड़ताल पर रहेंगे। इसमें भारत, हिंदुस्तान और इंडियन ऑयल तीनों कंपनी के पंप संचालक शामिल होंगे। पंप संचालकों की चेतावनी से रिफाइनरी के साथ अन्य लोगों की चिंता बढ़ गई है। पंप संचालकों का आरोप है कि तेल कंपनियों ने छह साल से कमीशन नहीं बढ़ाई है। वे इसकी लंबे समय से मांग कर रहे हैं। जबकि एलपीजी के डीलरों की कमीशन बढ़ा दी गई है। उनकी अगुवाई में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन के नाम मांगपत्र सौंपा। इसकी प्रति प्रधानमंत्री कार्यालय, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक मंत्रालय के सचिव को भी दी है।