Friday , 20 September 2024

Kaithal : डिवाइडर में भिड़ी कार, चालक घायल,

बीते दिन तेज धूप खिलने के बाद मंगलवार को एक बार फिर से घना कोहरा छा गया। सुबह के समय महज 20 मीटर की दृश्यता रही। सोमवार शाम से ही कोहरा छाना शुरू हो गया था। कोहरे के चलते करनाल बाईपास चौधरी छोटू राम चौक के पास डिवाइडर से कार भिड़ गई। इससे डिवाइड पूरी तरह से टूट गया और कार चालक घायल हो गया। गनीमत रही कि कार के दोनों एयर बैग खुल गए, जिससे उसकी जान बच गई।

मंगलवार सुबह कोहरे के चलते सडक़ों पर कीचड़ फैल गया। दोपहिया वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सड़क पर कीचड़ में दोपहिया वाहन फिसलते दिखे। सुबह शीतलहर व अधिक कोहरे के चलते वाहन चालकों को वाहनों की हेडलाइट जलाकर चलना पड़ा और अधिक सर्दी होने के चलते वाहन चालकों के हाथ पैर सुन्न हो रहे थे। देर शाम को शहर से लोगों को अपने कामकाज से घरों को लौटते हुए ठंडक का असर झेलना पड़ता है। धूप खिलने के बाद तापमान भी स्थिर बना हुआ है। उधर किसान रिंकू, गुरदयाल, राजेश रहेजा ने कहा कि कोहरा फसलों व सब्जियों के लिए लाभदायक है। अब तक जिले में मौसम की मार से फसलों व सब्जियों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं है। सुबह शाम कोहरा होता है तो दोपहर को धूप खिलने से फसलों को और अधिक ऊर्जा मिल रही है। यदि मौसम ऐसे ही चलता रहा तो फसलें का उत्पादन बहुत अच्छा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *