चरखी दादरी जिले के दो राजकीय स्कूलों में नाबालिग छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोपी दो शिक्षकों की हरकत पर पुलिस और शिक्षा विभाग ने संज्ञान लिया है। बाढड़ा खंड के एक राजकीय स्कूल में तैनात संस्कृत शिक्षक को शिक्षा विभाग ने आरोप पत्र दे दिया है जबकि दादरी खंड के एक स्कूल में प्रतिनियुक्ति पर तैनात शिक्षक के खिलाफ पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने दोनों शिक्षकों पर हुई कार्रवाई की पुष्टि की है।
बाढड़ा खंड का आरोपी संस्कृत शिक्षक करीब पचास वर्षीय था। विभाग ने आरोपी शिक्षक को निलंबित कर उसे बाढड़ा के बीईओ कार्यालय से संबद्ध किया था। इस मामले में शिक्षा विभाग ने सोमवार को आरोपी शिक्षक को आरोप पत्र दे दिया है। महिला एवं बाल विकास विभाग ने छात्रा की काउंसलिंग भी की।
वहीं, नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का दूसरा मामला दादरी के एक गांव के स्कूल का है। इसमें प्रतिनियुक्ति पर तैनात अंग्रेजी शिक्षक पर छेड़छाड़ का आरोप लगा था। इस मामले की शिक्षा विभाग की टीम ने जांच की तो शिक्षक दोषी पाया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग की काउंसलिंग रिपोर्ट और स्कूल मुखिया की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक पर पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।
इसमें उन्हें विभिन्न पहलुओं पर विशेषज्ञों से जानकारी दिलाई गई। बालिका मंथन कार्यक्रम के तहत भी छात्राओं से फीडबैक लिया जा रहा है। बाढड़ा खंड का मामला बालिका मंथन के तहत ही सामने आया।