Sunday , 10 November 2024

Kaithal : पटवारियों की हड़ताल,

पटवारियों की हड़ताल सोमवार को 13वें दिन भी जारी रही। इस कारण तहसील और पटवार खानों में इंतकाल व रजिस्ट्री न होने से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। सोमवार को भी पटवारियों व कानूनगो ने लघु सचिवालय स्थित पार्क में धरना देकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और रोष जताया। पटवारियों ने चेतावनी दी कि जब तक सरकार उनकी मांग पूरी नहीं करती संघर्ष जारी रहेगा।

जिला प्रधान दिलबाग सिंह ढुल ने कहा कि पटवारियों की 35 हजार 400 रुपये पे ग्रेड की मांग थी, लेकिन सरकार 32 हजार 100 रुपये देने पर सहमत हो गई। ये पे ग्रेड एक जनवरी 2023 से लागू होना था, लेकिन सरकार ने 25 जनवरी 2023 से लागू कर दिया। इसके बाद नौ फरवरी को पत्र जारी कर उसमें एक शब्द जोड़ दिया, जिसका पटवारियों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है। महासचिव सुखविंद्र सिंह ने कहा कि इससे पटवारियों को कोई फायदा नहीं है। सरकार जनता के हित में पहल कर जल्द वार्ता का न्योता दे। कैथल तहसील प्रधान फग्गू राम ने कहा कि सरकार हठधर्मिता छोड़ जल्द पटवारियों को वार्ता के लिए बुलाए। इस मौके पूर्व प्रधान राजा राम, राजौंद प्रधान बलविंद्र सिंह, पूंडरी प्रधान सुरेंद्र सिंह, ढांड प्रधान मनीष मेहला, गुहला प्रधान पवन कुमार, कानूनगो सुभाष, जागर सिंह, मनदीप सिंह, पटवारी देवी दयाल, राजेश एडवोकेट, सुमित आदि मौजूद रहे। इस मौके पर विभिन्न कर्मचारी और सामाजिक व धार्मिक संगठनों ने समर्थन किया। एसकेएस से ओमपाल, सुरेश द्राविड़, देवबन से रमेश चंद्र, जयकिशन अत्री, नंबरदार कृष्ण कुमार ने कहा कि सरकार जल्द पटवारियों की मांग पूरी करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *