करनाल के इंद्री क्षेत्र के कादिराबाद गांव के पास निर्माणाधीन एथेनॉल फैक्ट्री में बिजली आपूर्ति के खंभे लगाने को लेकर किसान और प्रशासन आमने-सामने हो गए। प्रशासन पर मिलीभगत के आरोप लगाते हुए किसानों ने खंभे लगाने का विरोध किया। इस पर किसानों व पुलिस प्रशासन में झड़प हो गई।आरोप है कि फैक्ट्री में भादसों पावर हाउस से बिजली आपूर्ति पहुंचाने के लिए करीब 58 लाख का एस्टीमेट तैयार हुआ था। सीधी सप्लाई भादसों सड़क से होते हुए फैक्ट्री तक आनी थी। एस्टीमेट अधिक राशि का होने के कारण फैक्ट्री संचालकों ने प्रशासन से मिलीभगत कर इसे रद्द करवा दिया। अब दोबारा से करीब आठ लाख का एस्टीमेट पास करवाया गया है। इससे बिजली आपूर्ति किसानों के खेतों के बीचों बीच जाएगी। किसानों का कहना है कि यह सरासर गलत है।