Sunday , 24 November 2024

Ambala : दो भाइयों ने दवाओं के नाम पर ठगे 20 लाख,

दो सगे भाइयों ने 20 लाख की दवाओं और मेडिकल का सामान मंगा लिया, लेकिन न तो उन्होंने पैसे दिए और न ही सामान वापस किया इस संबंध में एक लिखित शिकायत जब हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को दी तो महेशनगर पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अंबाला छावनी के अजीत नगर निवासी अनिल विज ने बताया कि वो दवाओं और मेडिकल सामान बेचने का काम करता है। वर्ष 2022 से वह गोपाल कॉलोनी रोहतक में रहने वाले दो भाईयों जय आहूजा और प्रिंस आहूजा के साथ दवाओं का व्यापार कर रहा था।
इस दौरान उनके आपस में मधुर संबंध बन गए। सितंबर 2023 में दोनों आरोपियों ने विश्वास में लेकर उससे उधार में दवाओं और मेडिकल का सामान लेना शुरू कर दिया। इस दौरान सात अक्टूबर को उसने 7 लाख 96 हजार 538 रुपये, 12 अक्टूबर को दो लाख 38 हजार 961 रुपये और 16 अक्टूबर को पांच लाख 57 हजार 577 रुपये की दवाएं और मेडिकल का सामान दोनों को दिया था। नवंबर 2023 तक दोनों आरोपियों की देनदारी 20 लाख 16 हजार 903 रुपये हो गई थी।

उसने कोशिश करने के बाद 8 दिसंबर को उन्हें ढूंढ लिया और उनसे अपने पैसे मांगे तो दोनों आरोपियों ने आश्वासन दिया कि 30 दिसंबर को वो 15 लाख रुपये वापिस कर देंगे और बकाया राशि कुछ महीनों में दे देंगे। जब 30 दिसंबर को उनसे पैसे मांगे तो उन्होंने गालियां देनी शुरु कर दी और जान से मारने की धमकी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *