Wednesday , 18 September 2024

जगमग गांव योजना का विरोध, किसी भी कीमत पर स्वीकार नही किया जा सकता

इंद्री के गांव गढ़ीबीरबल में भारतीय किसान यूनियन के बेनर के तले पावर हाउस में आज किसानो ने सरकर विरोधी नारेबाजी की। किसानो ने अपनी मांगो को लेकर बिजली बोर्ड के एस डी ओ को अपनी मांगो को लेकर हरियाणा के मुख्य मंत्री के नाम ज्ञापन सोफा। प्रदेशाध्यक्ष रतनमान ने कहा कि जब तक भाजपा सरकार किसान मजदूर की आय को दौगुना नही करती तब तक सरकार द्वारा लागू की जा रही मंहगी योजना जगमग गांव योजना सहित ऐसी किसी और योजना को किसी भी कीमत पर स्वीकार नही किया जा सकता। क्योंकि ग्रामीण अंचल में बसने वाले किसान मजदूर की आर्थिक स्थिति ठीक नही है। आए दिन किसान मजदूर आत्म हत्याएं करने के मजबूर हो रहे है। ऐसी स्थिति में इस प्रकार की किसान मजदूर विरोधी योजनाओं को लागू करना सही नही है। अगर योजना को कहीं भी जब्री लागू करने के प्रयास किए गए तो परिणाम गंभीर हो सकते है जिसकी सिधे तौर पर सरकार व प्रशासन जिम्मेंदार होगा। योजना के विरोध की आग गांव गांव में सुलगने लगी है। इस योजना के विरोध में किसान मजदूर महापंचायत आयोजित की गई।

प्रदेशाध्यक्ष रतनमान ने जगमग योजना पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह योजना जगमग नही बल्कि ठगमग योजना है। इस योजना के माध्यम से गरीब ग्रामीणों को सरकार की लूटने की मंशा है। उन्होंने कहा की आंदोलन को गांव गांव ले जाया जाएगा। ग्रामीणों ने अपनी एकता का प्रदर्शन करते हुए भाकियू के झंडे के नीचे एकत्रित होकर आंदोलन में बढ़चढ़ कर भाग लेंगे और आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *