पुरे प्रदेश में आज लैबोरेटरी संचालको ने सरकार के खिलाफ विरोध
प्रदर्शन किया। सिरसा में लैबोरेटरी संचालक सेंकडो की तादाद में एकत्रित
होकर शहर में विरोध प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे और सरकार
द्वारा लागु किये गए कानून के विरोध में एक ज्ञापन अतिरिक्त उपायुक्त को
सौंपा।
मेडिकल लैबोरेटरी टेकनिशियन एसोसिएशन के जिला प्रधान देवेंदर गौड
ने बताया की हरियाणा सरकार ने मेडिकल लेब संचालको को रिपोर्ट देते वक़्त
एम डी पेथोलोजी की मोहर लगानी जरुरी कर दी है। इतने समय से जो छोटी लेब चल रही थी उनको बंद करने के आदेश दे दिए है। हम इस मामले को लेकर आज विरोध प्रदर्शन कर रहे है,इसके बाद हम 16 जनवरी को सी एम आवास का शांतिपूर्वक घेराव करेंगे,अगर फिर भी सरकार अपना फैसला वापिस नहीं लेती तो हम किसी तरह का आंदोलन करने को तैयार है।