शहर की वैध हुई 20 कालोनियों में जल्द ही विकास कार्य शुरू होंगे। इसके लिए सात करोड़ रुपये के टेंडर लगाए गए हैं। टेंडर ओपन होते वर्क आर्डर जारी कर यहां काम शुरू हो जाएंगे। बता दें कि पिछले साल जुलाई माह में सरकार ने इन कालोनियों को वैध किया था।
ये कालोनी लंबे समय से अवैध थीं। लोग मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे थे। अब इन कालोनियों के वैध होने से यहां सुविधाएं लोगों को मिल सकेंगे।
वार्ड नंबर पांच में बनी नई कालोनी में एक लाख 55 हजार रुपये गलियों व नालियों का निर्माण कार्य होगा।वार्ड नंबर छह में पिहोवा रोड से राज्यमंत्री कमलेश ढांडा के निवास स्थान तक 54 लाख 380 रुपये से गली का निर्माण।वार्ड नंबर 20 में ओशो पुरम विस्तार कालोनी में 84 लाख 260 रुपये से गलियों का निर्माण किया जाएगा।
वार्ड नंबर 20 में राधा स्वामी कालोनी में गलियों का निर्माण एक लाख 41 हजार रुपये में किया जाएगा।
वार्ड नंबर 20 में नई बनी जीवन राइस मिल कालोनी में एक लाख 91 हजार से गलियों व नालियों का निर्माण किया जाएगा।