Sunday , 10 November 2024

रोहतक: मध्यप्रदेश के युवक को लूटा: मोबाइल और नकदी छीनी,

रोहतक में ऑटो चालक ने जबरन मध्यप्रदेश के युवक को नए बस स्टैंड के बाहर से ऑटो में बैठाया और अपने दो साथियों के साथ मिलकर उसका मोबाइल फोन व पर्स छीन लिया। युवक ने चलती ऑटो से कूदकर जान बचाई। पुलिस ने ऑटो चालक व उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

टीकमगढ़ जिले के गांव कमल नगर निवासी जयसिंह यादव ने बताया कि वह गैस पाइप लाइन मिस्त्री का काम करता है। साथ ही रोहतक की रामगोपाल कॉलोनी में किराये पर कमरा लेकर रहता है। सोमवार रात करीब 11 बजे नए बस स्टैंड पर खड़ा था, क्योंकि दिल्ली जाने के लिए बस नहीं मिली। वापस किराये के मकान में जाना चाहता था, लेकिन कोई साधन नहीं मिला। एक ऑटो चालक से कहा कि क्या वह फोन पे या गुगल से ऑनलाइन किराया ले लेगा।

ऑटो में दो युवक पहले से बैठे थे। उसने मना किया, लेकिन ऑटो वाले बार-बार कहकर बैठा लिया। दोनों युवकों ने उसे पीछे बीच में बैठा लिया। एक-दूसरे का नाम मोनू, प्रमोद व मनोज बोल रहे थे। युवकों ने उसका फोन ले लिया और पासवर्ड पूछने लगे।

उसने पासवर्ड बताने से मना कर दिया। युवकों ने मारपीट शुरू कर दी। जबरदस्ती पर्स भी छीन लिया। वह उतरने का प्रयास करने लगा, लेकिन युवकों ने मारपीट करते हुए उतरने नहीं दिया। वह किसी तरह चलती ऑटो से कूद गया। पुलिस ने उसे घायल हालत में सिविल अस्पताल में दाखिल कराया। आरोपी मोबाइल व पर्स ले गए। पर्स में आधार कार्ड ,पैन कार्ड, कम्पनी का आईकार्ड, डेबिट कार्ड व अन्य सामान था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *