सफीदों के गांव पाजू खुर्द के एक कपड़ा ब्लीच हाऊस में सीएम फ्लाइंग ने छापा मारकर नौ बांग्लादेशियों को पकड़ा है। ये सभ्भी लोग दिहाड़ी-मजदूरी को लेकर ठेकेदार की मार्फत भारत में घुसे थे। सदर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ फोरनर एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार गणतंत्र दिवस सुरक्षा ड्यूटी के मद्देनजर सीएम फ्लाइंग की टीम इंस्पेक्टर राजदीप की अगुवाई में सफीदों के खानसर चौंक पर मौजुद थी।
सूचना मिली कि पाजु खुर्द से मुआना लिंक रोड पर संदीप निवासी पाजु खुर्द के खेत में ब्लीच हाउस बना है। जिसे प्रदीप निवासी बतरा कालोनी पानीपत द्वारा चलाया जा रहा है, उसमें बांग्लादेश के काफी लोग कार्य करते हैं। सूचना के आधार पर टीम ने उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया और ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तहसीलदार रासविंद्र को साथ लेकर सीएम फ्लाइंग ने मौके पर पहुंची।पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वह सभी बांगलादेश के रहने वाले है और उन्होंने अपने नाम सोहराब (32) निवासी गांव बेलताला, उसकी पत्नी सेफाली (27), एक साल का बच्चा, मोहम्मद आलम निवासी गांव चिकन, सरमीन (25), ईशुक (36) बताए।