सनी देओल की ‘मोहल्ला अस्सी’ की रिलीज की राह खुल गई है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म ‘ए’ सर्टिफिकेट के साथ रिलीज के लिए हरी झंडी दिखा दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, फिल्म को मात्र एक कट के साथ रिलीज किया जा रहा है। चंद्रप्रकाश द्विवेदी निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग 2011 में शुरू हुई थी, लेकिन इसके कुछ सीन लीक हो गए। हिंदू संगठनों ने इस पर बवाल कर दिया। इसके बाद फिल्म की रिलीज टलती चली गई। पूरी कोशिश के बाद भी फिल्म रिलीज की राह खुलती नजर नहीं आई।
मामला कोर्ट में भी चला। लेकिन इस सबके बीच फिल्म 2015 में लीक हो गई, और एकदम से इंटरनेट पर वायरल हो गई। ऐसे में फिल्म की संभावनाओं पर असर पड़ सकता है। ‘मोहल्ला अस्सी’ हिंदी लेखक काशीनाथ सिंह के उपन्यास ‘काशी का अस्सी’ पर आधारित है। ‘मोहल्ला अस्सी’ पर 2016 में सेंसर बोर्ड ने आपत्ति जताई थी क्योंकि इसे धार्मिक मान्यताओं पर प्रहार बताया जा रहा था।