Saturday , 5 April 2025

गैस सिलेंडर लीक, आग लगाकर सुसाइड की तैयारी… फायर टीम ने गेट तोड़कर महिला और बच्चे को बचाया

Source india.com

बेंगलुरु में एक महिला अपने बच्चे के साथ सुसाइड करने जा रही थी, जिसे समय रहते बचा लिया गया. व्हाइटफील्ड इलाके में महिला ने गैस सिलेंडर लीक कर खुद को बच्चे के साथ घर में बंद कर लिया था. वो अपने हाथ में माचिस की डिब्बी भी लिए हुए थी.  जैसे ही फायर ब्रिगेड के अधिकारियों को इसकी जानकारी हुई, वो तुरंत महिला के घर में घुस गए, लेकिन महिला ने गेट खोलने से मना कर दिया. उसके घर वालों ने भी समझाने की कोशिश की, लेकिन जब वो नहीं मानी तो दरवाजा तोड़कर उसे बच्चे के साथ वहां से निकाल लिया गया. महिला की उम्र 37 साल है, जबकि उसके बेटे की उम्र 5 साल है.  

आग लगाकर सुसाइड करना चाहती थी महिला

वो लगातार अपने हाथ में माचिस पकड़कर खुद को आग लगाने की कोशिश कर रही थी तभी फायर विभाग के अधिकारियों ने उससे माचिस छीन ली और महिला को ऐसा करने से रोक दिया यह घटना व्हाइटफील्ड पुलिस थाना क्षेत्र में नागोंडनहल्ली में श्रीनिधि एलायंस अपार्टमेंट में हुई

नोट:- अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *