कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार के आवास व अन्य स्थानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने छापा डाला है। मामला खनन से जुड़ा बताया जा रहा है। ईडी की टीम विधायक सुरेंद्र पंवार के सहयोगी सुरेश के आवास पर भी पहुंची है।
टीम ने खनन व अन्य मामलों से संबंधित कागजात भी खंगाले।
कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार का हरियाणा व राजस्थान में खनन का कारोबार है। इसी मामले में ईडी के पास अनियमितताओं की शिकायत पहुंची थी, जिसमें अब ईडी ने जांच शुरू की है। विधायक सुरेंद्र पंवार भी अपने आवास पर मौजूद है। छापा डालने के दौरान केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान मौके पर तैनात किए गए हैं।
धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA)के प्रावधानों के तहत यमुनानगर, सोनीपत, मोहाली, फरीदाबाद, चंडीगढ़ और करनाल में दोनों राजनेताओं और संबंधित संस्थाओं के 20 ठिकानों की तलाशी ली जा रही है।