यमुनानगर ITI के पास देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिस किसी ने भी उसे सुना उसके रोंगटे खड़े हो गए. वहीं दूसरी तरफ लोग कलयुगी माता-पिता को कोस रहे हैं, जो महज ढाई घंटे पहले जन्मे बच्चे को डस्टबिन में एक पॉलिथीन में फेंककर चले गए. अब पूरा मामला तफसील से आपको बताते हैं. दरअसल, देर रात ITI के पास डस्टबिन में एक पॉलिथीन में कलयुगी माता-पिता महज ढाई घंटे के नवजात शिशु को छोड़कर फरार हो गए
निकाला और उसे लेकर घूमने लगा. जैसे ही लोगों की नजर उसपर पड़ी तो पुलिस ने तुरंत डायल 112 को इसकी सूचना दी. कुछ देर बाद यमुनानगर गांधीनगर थाने की पुलिस भी वहां पर पहुंच गई और बच्चे को तुरंत यमुनानगर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के पैनल ने बच्चों को चेक किया. जांच में बच्चा सुरक्षित पाया गया. चाइल्ड हेल्पलाइन की डायरेक्टर अंजू बाजपेई ने बताया कि रात करीब नौ बजे थाना गांधीनगर से सूचना मिलने पर वह अस्पताल में पहुंची. नवजात शिशु पूरी तरह से स्वस्थ है. उसके शरीर पर मामूली सा कुत्ते के दांत का निशान है. बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है और इसे किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है.