Saturday , 5 April 2025

Haryana: पंजाब;हिमाचल समेत इन चार राज्यों के मरीजों को मिलेगा लाभ

डॉ. मनसुख मांडविया ने मंगलवार को राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) की शाखा का अंबाला छावनी के नग्गल में वर्चुअल शिलान्यास किया। अंबाला में इस मौके पर प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज एवं राज्यसभा सदस्य कार्तिकेय शर्मा मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच से आज हर प्रदेश में एम्स बना दिए गए हैं। देश में लगभग 350 मेडिकल कॉलेज बने हैं। इसी प्रकार से एनसीडीसी की लैब केवल दिल्ली में थी। अब देश के कई प्रदेशों में एनसीडीसी लैब का उद्घाटन किया गया।

चार एकड़ में बन रही शाखा हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, हिमाचल प्रदेश सहित पांच राज्यों के लिए स्थापित की गई है। इसमें गंभीर बीमारियां, नए रोग, वायरस की जांच व आंकड़ों का विशेषण होगा।

इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक डा. आरएस पुनिया, डा. जेएस पुनिया, केंद्र सरकार की ओर से क्षेत्रीय निदेशक हरियाणा, पंजाब व चंडीगढ़ डा.अमरजीत कौर, सीएमओ डा.कुलदीप सिंह मौजूद रहे। राज्यसभा सदस्य कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में निरंतर कार्य किए जा रहे हैं।

करीब 14 करोड़ से यह लैब शाखा बनेगी। इस में ग्राउंड फ्लोर सहित चार फ्लोर होंगे, जिसमें अलग-अलग सुविधाएं होंगी। ग्राउंड फ्लोर पर रिसेप्शन, वेटिंग एरिया रूम, लाबी, कांफ्रेंस हाल, एडमिन आफिस, सिक्योरिटी रूम, आइटी वीडियो रूम, हेड आफ एनसीडीसी रूम एवं अन्य प्रशासनिक कार्यालय होंगे।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *