Thursday , 19 September 2024

हरियाणा : अयोध्या आ रहे राम ,3836 मंदिरों में दीपोत्सव मनाने की तैयारियां शुरू,

22 जनवरी को हरियाणा के 3836 मंदिरों में दीपोत्सव मनाने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इन मंदिरों में 31 दिसंबर तक अक्षत कलश रखवाए गए थे, जिनका वितरण एक जनवरी से शुरू हो गया है। मंदिरों की सजावट, एलईडी और प्रोजेक्टर के माध्यम से बड़ी स्क्रीन पर अयोध्या का लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा। उधर, 15 जनवरी तक 60 लाख परिवारों तक अक्षत, राम मंदिर का चित्र और पत्रक पहुंचाने का लक्ष्य तय किया गया है। 

प्रदेश में सर्वाधिक 450 मंदिर यमुनानगर में और इसके बाद 368 मंदिर भिवानी और 300 मंदिर अंबाला में चुने गए हैं। प्रदेश में अब तक 40 लाख पत्रक, राम मंदिर चित्र और अक्षत पैकेट बांटे जा चुके हैं। 15 जनवरी तक 20 लाख और परिवारों तक यह सामग्री पहुंचाई जाएगी। 

प्राण प्रतिष्ठा के अक्षत वितरण का कार्य सबके राम के मंत्र के साथ एक जनवरी से शुरू हुआ है जो 15 जनवरी तक चलेगा। इसके तहत प्रत्येक परिवार में अक्षत पहुंचाने का लक्ष्य है। सभी दलों के नेताओं, विधायक, सांसद अथवा अन्य जनप्रतिनिधियों के घरों पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, हिंदू जागरण मंच समेत कई संगठनों के कार्यकर्ता अक्षत पहुंचाएंगे।

स्रोत -सोशल मिडिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *