हरियाणा पुलिस ने साल 2023 में साइबर अपराधियों पर तकड़ा शिकंजा बनाए रखा। पिछले साल राज्य में चार लाख 11 हजार 299 लोग साइबर अपराध के तहत धोखाधड़ी का शिकार हुए हैं। साइबर अपराध रोकने में सक्रिय नोडल टीमों व जिला पुलिस के सामूहिक प्रयासों से साइबर अपराधियों द्वारा ठगे गए आम जनता के 76.85 करोड़ रुपये बचाने में सफलता भी मिली है।
2023 में साइबर अपराधियों(Cyber Crime) पर तकड़ा शिकंजा दबाए रखा। पिछले साल राज्य में चार लाख 11 हजार 299 लोग साइबर अपराध के तहत धोखाधड़ी का शिकार हुए हैं। साइबर अपराध रोकने में सक्रिय नोडल टीमों व जिला पुलिस (Haryana Police News) के सामूहिक प्रयासों से साइबर अपराधियों द्वारा ठगे गए आम जनता के 76.85 करोड़ रुपये बचाने में सफलता भी मिली है।