Sunday , 24 November 2024

Yamunanagar: सीएम के नाम सौंपा मांगपत्र ,सरकारी राशन डिपो धारकों ने छछरौली मंडी में किया प्रदर्शन,

सरकारी राशन डिपो धारक हड़ताल के दूसरे दिन मंगलवार को छछरौली अनाज मंडी में इकट्ठे हुए। यहां यमुनानगर डिपो होल्डर एसोसिएशन के प्रधान सुशील मित्तल की अगुवाई में सभी खंडों के सरकारी राशन डिपो धारकों ने प्रदर्शन किया। बाद में गुप्तचर विभाग के कर्मचारी को सीएम के नाम मांग पत्र सौंपा। इसमें कहा गया कि सरकारी राशन डिपो धारकों के लिए लाइसेंस देने की प्रणाली में आयु सीमा हटे

राशन डिपो धारक के 65 या 70 वर्ष की आयु सीमा के बाद भी अन्य राज्यों की तर्ज पर अपना डिपो चलाने की अनुमति मिले अथवा अपने आश्रित या रिश्तेदार को स्थानांतरित करने की अनुमति दी जाए। स्वास्थ्य की स्थिति अनुसार आयु सीमा 60 वर्ष से बढ़ाकर 70 वर्ष आयु सीमा निर्धारित की जाए। 70 वर्ष की आयु के बाद सभी उम्रदराज राशन डिपो धारकों की सेवानिवृत्ति पर 20 हजार रुपये प्रति माह पेंशन भत्ता सुविधा दी जाए।मौके पर महासचिव हंसराज विनोद राणा, गजेंद्र राणा, राजेश, रामेश्वर, सतीश, अमनदीप, इंदर सेन, बुधराम, कमलजीत, सुनीत, आशीष धीमान, नरेंद्र, प्रदीप, हाशिम, आरिफ व अन्य मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *