राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख नजदीक आते ही रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों के संचालन की तैयारी शुरू कर दी है ताकि 22 जनवरी को भक्त अयोध्या पहुंच सकें। अंबाला मंडल के रेल प्रबंधक मंदीप सिंह भाटिया ने बताया कि उत्तर रेलवे द्वारा फिरोजपुर और अंबाला मंडल से तीन ट्रेनों के संचालन की जानकारी दी गई है।अंबाला मंडल के रेल प्रबंधक मंदीप सिंह भाटिया ने बताया कि इस ट्रेन में दो एसएलआर, आठ जनरल और 12 स्लीपर श्रेणी के कोच होंगे। इस ट्रेन में कोई भी एसी कोच नहीं होगा। इसके अलावा साइड स्लाइडिंग खिड़कियां, कोच के बीच अर्ध स्थायी कापलर, धूल रहित चौड़ा गलियारा, शौचालयों और विद्युत कक्षों में एयरोसोल आधारित अग्नि शमन प्रणाली, आपातकालीन आपदा प्रबंधन लाइट, फर्श पर यात्रियों को सुविधा के लिए संकेतक, एलडब्ल्यूएस कोच के लिए बेंच जैसी डिजाइन, आरक्षित और अनारक्षित कोचों में स्लाइडिंग दरवाजों की व्यवस्था, दिव्यांगों के लिए कोच में चढ़ने के फ्लोर आदि शामिल हैं।